NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद जिले के सलैया थाना के पुलिस ने बुधवार को शाम में 3 अलग-अलग जगहों से चोरी के तीन बाइक के साथ दो बाइक चोर को गिरफ्तार किया है जिसे गुरुवार को संध्या न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर देर शाम थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव एवं कोल्हुआ भखन बिगहा गांव से दो बाइक चोर को गिरफ्तार किया गया है और तीन बाइक को जब्त किया गया है। गिरफ्तार बाइक चोरों में कोल्हुआ भखन बिगहा गांव निवासी सुशील कुमार एवं तेतरिया गांव निवासी जयराम सिंह बताया गया है। इनलोगों की निशानदेही पर चोरी की 3 बाइक बरामद कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि चोरी के मामले में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार क़िया गया है जबकि दो लोग फरार है। फरार अपराधियों में भखण बिगहा गांव निवासी राजेश पासवान और दूसरा गया जिला के इनरसिटी थाना क्षेत्र के भौरवा गांव निवासी उपेन्द्र चौधरी शामिल है, जिसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार बाइक चोरों को गुरुवार को संध्या कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।