इस इलाके में 30 किलोमीटर तक नहीं था कोई कॉलेज, अब विश्वविद्यालय टीम के निरीक्षण के बाद नए महाविद्यालय के शुरु होने की बढ़ी उम्मीदें, जानें कहां का है मामला

Sanjeev Shrivastava

बीके मिश्रा

बोकारोः  चंदनकियारी के 30 किलोमीटर तक एक भी डिग्री कॉलेज के नही होने से चंदनकियारी के छात्र छात्राओं को हो रही परेशानी से अब निजात मिलने वाली है। चंदनकियारी के कोड़िया में बन रहे माहिन्दी बाउरी डिग्री कॉलेज में सत्र 2020-23 छात्रों के लिए शुरू हो जाएगा। शुक्रवार को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अंतर्गत बन रहे माहिन्दी बाउरी डिग्री कॉलेज, कोड़िया के निरीक्षण जांच समिति द्वारा किया गया।

बता दें कि पूर्व में चंदनकियारी में डिग्री कॉलेज के लिए बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय को एक आवेदन दिया गया था जिसके बाद शुक्रवार को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के डॉ देवजानी विश्वास, संकायाध्यक्ष, सामाजिकी, डॉ वीरेंद्र कुमार संकायाध्यक्ष, विज्ञान, डॉ सीमा सिन्हा, संकायाध्यक्ष, मानविकी एवं डॉ वी इस सिन्हा, संकायाध्यक्ष, वाणिज्य ने डिग्री कॉलेज का निरक्षण किया।

वहीं जांच समिति सदस्यों ने बताया कि कॉलज सभी मानकों को पूरा कर रही है। वे सभी इसकी रिपोर्ट 10 दिनों के अंदर विश्वविद्यालय को सौंप देंगे। जिसके बाद विश्वविद्यालय की सहमति के बाद यहां पाठ्यक्रम शुरू हो जाएगा।

चास, बोकारो, झाड़िया, धनबाद या फिर पुरुलिया जाकर करते हैं पढ़ाई

ज्ञात हो कि चंदनकियारी के 30 किलोमीटर की दूरी में डिग्री कॉलेज नही होने के कारण यहां के छात्र छात्राओं को चास, बोकारो, झाड़िया, धनबाद या फिर पुरुलिया जा कर अपनी पढ़ाई पूरी करनी पड़ती थी। जिस कारण छात्राओं का इंटर के बाद ड्राप आउट का आंकड़ा क्षेत्र में अधिक था। लेकिन अब जब चंदनकियारी में ही डिग्री कॉलेज शुरू हो जाएगा तो छात्राओं को इससे काफी फायदा होगा और इस क्षेत्र की लड़कियां भी अपनी पढ़ाई पूरी कर पायेगी।

मौके पर कॉलेज के अध्यक्ष श्री राम नाथ बाउरी, सचिव श्री प्रताप कुमार बाउरी, प्रभारी प्रचार्य श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव, प्रो मदन मोहन माहथा, प्रो दुखु राम मरांडी, प्रो बिमल चंद्र महतो, प्रो नीरा कुमारी, प्रो ममता कुमारी, प्रो साहा महतो, प्रो अंजना कुमारी, प्रो असुरूद्दीन अंसारी, प्रो तुलसी महथा, प्रो मितेन चौबे, प्रो शक्तिपद गोप, प्रो पांडव महथा, प्रो जगन्नाथ क्षेत्रपाल आदि लोग उपस्थित थे।

Share This Article