पटना में भारत बंद के हालात: पटना यूनिवर्सटी के छात्रों ने काले कानून के खिलाफ किया प्रदर्शन, रोड पर जलाया टायर, वाहनों को कर रहे वापस, इलाके में जाम के हालात

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आज किसानों के काले कानून के खिलाफ बुलाया गया भारत बंद का असर राजधानी में भी देखने को मिल रहा। पटना यूनिवर्सिटी के छात्रों ने यूनिवर्सटी के पास रोड पर प्रदर्शन किया है। सैकड़ों की तादाद में जमा छात्रों मने टायर जलाकर काले कानून का विरोध किया।

इसके साथ ही फिलहाल वहां जाम की स्थिती बन गई है। बता दें कि पटना यूनिवर्सटी गेट के बाहर छात्रों ने भारत सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए काले कानून को वापस लेने की मांग की। आज किसानों द्वारा पूरे देश में भारत बंद का आह्वान किया है। जिसका समर्थन देश के लगभग सभी विपक्ष पार्टियां कर रही। भारत सरकार द्वारा साल 2020 में तीन कृषि कानूनों को पारित किया गया था। जिसे लेकर किसानों का आंदोलन को पूरा 1 साल से ज्यादा होने वाला है।

वहीं बिहार में भी भारत बंद को राजद से लेकर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और सभी विपक्षी पार्टियों का समर्थन मिला है। जिसे लेकर आज सभी सड़क पर उतर गए हैं। सुबह से ही कई इलाकों में गहमागहमी का माहौल बना हुआ है। छात्र सड़क पर बैठकर प्रदर्सन कर रहे और आने जाने वाली सभी गाड़ियों को उलटा वापस जाने का रास्ता दिखा रहे।

Share This Article