मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की कार्रवाई : घेराबंदी कर शराब कारोबारी को धर दबोचा, कार से कर रहा था शराब की तस्करी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क । पंचायत चुनाव 2021 का आगाज हो चुका है जहां बिहार में 29 सितंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है। वहीं मुजफ्फरपुर जिले में प्रथम चरण का मतदान 29 सितंबर को होना है, ऐसे में विधि-व्यवस्था कायम करने को लेकर शराब तस्करो व शराब पर नकेल कसने को लेकर उत्पाद विभाग लगातार मुहिम चला रही है। वहीं पंचायत चुनाव में शराब खपाने को लेकर कारोबारी तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं वहीं उनके मंसूबों पर उत्पाद विभाग की टीम लगातार पानी फेरती हुई नजर आ रही है।

इसी क्रम में उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की मनियारी थाना क्षेत्र के पकाही चौक के पास कुछ लोग एक कार से विदेशी शराब का खेप ले कर जाने वाले हैं, जिसके बाद उत्पाद इंस्पेक्टर अभिनव कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । टीम ने मनियारी थाना क्षेत्र के पकाही चौक के पास घेराबंदी कर एक अल्टो कार को पकड़ा। जांच के दौरान अल्टो कार से 4 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया । साथ ही टीम ने एक कारोबारी को भी धर दबोचा।

वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद इंस्पेक्टर अभिनव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि मनियारी थाना क्षेत्र के पकाही चौक के पास कुछ कारोबारी एक अल्टो कार से शराब की खेप ले कर जाने वाले हैं। इस सूचना पर उस स्थान पर पहुंच कर टीम ने घेराबंदी कर दी। वहां एक अल्टो कार को जांच के लिए रोका गया। जांच के क्रम में अल्टो कार से 4 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुआ है। साथ ही कारोबारी को भी धर दबोचा गया है। टीम गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article