NEWSPR डेस्क। नवादा में मंगलवार को अर्चना नगर अवस्थित बिस्कोमान भवन में किसानों ने खाद वितरण को लेकर जमकर बवाल काटा। वहीं हंगामे के दौरान किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 को जाम कर दिया। किसानों ने बताया कि किसान खाद वितरण के लिए सुबह 3 बजे से ही लाइन में लग जाते हैं। बिस्कोमान मैनेजर के कार्यालय आने के बाद खाद का वितरण सही रूप से नहीं करते हैं। इसी के विरोध में सड़क जाम किया गया है।
वहीं बिस्कोमान मैनेजर अमित कुमार ने बताया कि सोमवार से किसानों के बीच कूपन को बांटकर कूपन के अनुसार खाद का वितरण नियमित रूप से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोमवार को 1 से 300 कूपन संख्या के लोगों के बीच खाद का वितरण किया गया। वहीं मंगलवार को कूपन संख्या 301 से 600 तक के लोगों के बीच खाद का वितरण किया जाना था। जबकि कूपन के अलावे भी बहुत सारे किसान बिस्कोमान पहुंच कर खाद वितरण को लेकर हंगामा करने लगे। साथ ही हंगामा करते हुए एनएच-31 को जाम कर दिए।
घटना की सूचना थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी को दी गई। थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्यवाई करते हुए थाने से एएसआई निरंजन सिंह के साथ पुलिस बल भेजकर सड़क जाम को हटाया गया। कूपन वाले किसानों को लाइन में लगाकर खाद का सुचारू रूप से वितरण कार्य शुरू किया गया। वहीं बिना कूपन वाले किसानों के बीच 1200 कूपन संख्या तक वितरण किया गया। बिस्कोमान मैनेजर ने बताया कि बुधवार को कूपन संख्या 601 से 900 तक के किसानों के बीच खाद वितरण किया जाएगा।
901 कूपन संख्या से लेकर 1200 तक के किसानों के बीच गुरुवार को खाद वितरण किया जाएगा। साथ ही किसानों से अपील किया कि वे अपने कूपन संख्या के अनुसार ही बिस्कोमान खाद लेने आएं एवं शांतिपूर्ण तरीके से खाद लेकर अपने घर चले जाएं।वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 को जाम करने वाले असमाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है।शिनाख़्त के बाद दोषियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाई की जाएगी।
नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट