बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर दूसरे चरण की वोटिंग जारी, भोजपुर और मुजफ्फरपुर में हंगामा, जितिया व्रत के बावजूद महिलाएं पहुचीं मतदान केंद्र पर 

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग लगातार जारी है। दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों के 676 पंचायतों में वोटिंग हो रही है। वहीं 23,161 पदों के लिए 76279 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इन सभी जिलों में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। शाम 5 बजे तक मतदान होना है। वहीं कई जिले में नक्सल प्रभावित प्रखंडों में मतदान की अवधि दो घंटे कम कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश के अनुसार इन क्षेत्रों में दोपहर तीन बजे तक ही मतदान होगा।

भोजपुर और मुजफ्फरपुर में हंगामा : भोजपुर के राजकीय मध्य विद्यालय तिलाठ बूथ संख्या 112, 114 पर दो मुखिया प्रत्याशी एक दूसरे पर आरोप लगाकर आपस में ही भिड़ गए। दोनों प्रत्याशियों के समर्थक जमकर हंगामा करने लगे। इस कारण मतदान करीब आधा घंटा तक बाधित रहा। पिरो के तिलाठ हल्की नोक झोक के बीच मतदान शुरू हुआ। मतदताताओं ने कई आरोप भी लगाये। मास्क और सैनेटाइजर नहीं देने का आरोप लगाया। वहीं मुख्या प्रत्याशी के पुत्र ने बूथ एजेंट का जान से मारनी की धमकी दी। मुजफ्फरपुर में बूथ संख्या 325 पर वोटरों को लुभाने का प्रयास किया गया। इसे देखते ही दूसरे उम्मीदवार के समर्थकों ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। सुरक्षकर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभाला और हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया।

जितिया व्रत के बावजूद महिलाओं में उत्साह : आज जितिया व्रत भी है। इस दिन महिलाएं निर्जला होकर व्रत रखती है। इसके बावजदू उनका उत्साह कम नहीं हो रहा । महिलाएं सुबह से ही मतदान केंद्र पर पहुंचने लगी हैं। वे सुबह छह बजे से ही पहुंचने लगी और लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं। इन सभी में मतदान करने के लिए उत्साह है।

 

Share This Article