NEWSPR डेस्क। नालंदा में पंचायत चुनाव को लेकर कड़ी तैयारी होने के बावजूद एक वीडियो सामने आया है। जो भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री सोनू कुमार हिंदू का बताया जा रहा। वीडियो में मतदान के पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए गुप्त बैठक कर महा दलितों के बीच पैसे देने की बात कही जा रही है।
बता दें कि नालंदा के गिरियक प्रखंड में बुधवार को मतदान होना है। यह वीडियो भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री सोनू कुमार हिंदू का है। वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से सोनू कुमार हिंदू द्वारा बोला जा रहा है कि सभी मतदाताओं के बीच एक जगह पैसे उपलब्ध करा दिया जाता है। जितने भी मतदाता हैं वह आपस में बांट लेंगे। अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए उन्होंने कहा कि जितने भी प्रत्याशी हैं उनमें अधिकांश क्षेत्र के बाहर से हैं, इसलिए स्थानीय प्रत्याशी को मतदान करें और रुपए ले ले।
पंचायत चुनाव में पैसा और भोजन का खेल जमकर खेला जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छ और निष्पक्ष वातावरण में चुनाव संपन्न कराने का दावा किया जा रहा लेकिन वायरल हो रहे वीडियो से स्पष्ट है कि इस बार पंचायत चुनाव में पैसे का जमकर खेला खेला जा रहा है।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा