दुमका में बिहार और झारखंड STF की संयुक्त कार्रवाई, हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा, 4 तस्कर गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार STF को बड़ी सफलता हाथ लगी है ,अबैध हथियार बनाने और उसे बाजारों में सप्लाई करने वाले 4 तस्करों के साथ हथियार बनाने का कारखाना हाथ लगा है। बिहार और झारखंड STF ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। जहां से हथियारों के जखीरे के साथ 4 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। बिहार STF और दुमका की शिकारीपाड़ा पुलिस ने दुमका में संयुक्त रूप से करवाई की । यहां पटवारी गांव में हथियार निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है।

गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस संयुक्त करवाई में (1) मुंगेर निवासी अरुण कुमार (2) मोहम्मद मैसर जिला मुंगेर (3) नीलेश कुमार लखीसराय निवासी (4) रंगीर कुमार लखीसराय निवासी को धर दबोचा है पकड़े गए अपराधियो के कारखाने से 24 पिस्टल मशीन कटर, मिलिंग ड्रिल मशीन, जरनेटर, 2 मोटरसाइकल, एक स्कूटी और अर्ध निर्मित हाथियारों का जखीरा मिला है. फिलहाल पुलिस ने बरामद सामानों को शिकारीपाड़ा थाने की पुलिस को सौंप दिया है ।

Share This Article