NEWSPR डेस्क । बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में तेज रफ्तार कार ने एक बार फिर कहर बरपाया है। राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के तहत न्यू बाईपास रोड पर तेज रफ्तार से जा रहे हैं कार ने मंगलवार सुबह बेकाबू कार ने 8 लोगों को रौंद दिया। इस हादसे के बाद बाईपास पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के न्यू बाइपास स्थित सोंरगपुर दुर्गा मंदिर के पास मंगलवार अहले सुबह करीब 5.30 बजे तेज रफ्तार कार ने नौ लोगों को टक्कर मार दी। इसमें एक की मौत हो गई जबकि आठ घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर है। धनबाद से पटना लौट रहे कार चालक को झपकी आने के बाद यह हादसा हुआ।
हादसे में मृत लिपिक समेत अन्य जख्मियों में कुछ मार्निंग वाक तो कुछ मंदिर से पूजा करके लौट रहे थे। जख्मी प्रिंस घायल धीरज कुमार का बेटा है। इनमें गंभीर रूप से जख्मी अशोक कुमार की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत होने की अफवाह उड़ती रही लेकिन देर रात तक इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की जा सकी थी।
पुलिस पर किया पथराव : हादसे के बाद गुस्साये लोगों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। हादसे के बाद भाग रहे कार चालक राजेश आजाद व कार सवार गोपाल प्रसाद सिंह (सगुना मोड़ दानापुर) को पकड़ कर लोगों ने जमकर पिटाई की जबकि कार से कूद कर दो लोग भाग निकले। बता दें कि गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। पथराव में पुलिस जीप व दुर्घटनाग्रस्त कार क्षतिग्रस्त हो गई। कई पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा। बाद में क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेकर पुलिस ने आरोपित कार चालक राजेश कुमार व गोपाल प्रसाद सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में गांधी मैदान थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
जोरदार टक्कर के चलते 8 लोग गंभीर रूप से घायल : प्रत्यक्षर्शियों के मुताबिक कार पूरी तरह से बेकाबू थी। चालक को सिर्फ अपनी जान की परवाह थी। वह कार लेकर तेजी से भाग रहा था। इसमें एक की मौत हो गई जबकि आठ घायल हो गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल सोरंगपुर के धीरज कुमार के चचेरे भाई अनिल कुमार का कहना था कि टक्कर लगने पर कार की चपेट में आए लोग गेंद की तरह 10 फीट ऊपर तक उछल कर नीचे गिरे। धीरज के कमर में गहरी चोट आई है। सोरंगपुर के राजू कुमार ने बताया कि गनीमत रही कार सोरंगपुर दुर्गा मंदिर के आगे बढ़ते ही गड्ढे में फंस गई। वरना कई अन्य लोग हादसे के शिकार बन सकते थे।
हादसे के बाद तीन घंटे तक न्यू बाइपास पर हुआ बवाल : स्थिति पर काबू पाने को कई थानों की पुलिस फोर्स ने संभाला मोर्चा लोगों ने शव रख सड़क जाम किया दूर तक लगी रही वाहनों की लंबी कतार स्कूली बसें, एंबुलेंस व सरकारी गाड़ियां भी जाम में फंसी रहीं । पुलिस ने शव कब्जे में लेकर खत्म कराया जाम, वाहनों की आवाजाही शुरू करवाया ।