बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ का धमाल : ययूट्यूब से डायमंड अवार्ड पाने वाली पहली भारतीय गायिका बनी, इस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ को यूट्यूब ने डायमंड अवॉर्ड दिया गया है, जिसे पाने वाली वो पहली भारतीय गायिका बन गयी हैं। नेहा ने ये ख़ुशखबरी इंस्टाग्राम पर साझा की और उन्हें ख़ूब बधाइयां मिल रही हैं। इस अवॉर्ड के मिलने पर नेहा ने अपनी फैमिली और फैन्स के लिए स्पेशल मैसेज लिखा है

नेहा कक्कड़ ने डायमंड अवॉर्ड के इंस्टाग्राम पर फोटो साझा किया है। साथ ही उन्होंने लिखा कि ‘ इंडिया की पहली सिंगर जिन्हें यूट्यूब का डायमंड अवॉर्ड मिला है। ये सब मेरे परिवार के सपोर्ट के बिना नहीं हो पाता। मम्मी, पापा, टोनी भाई, सोनू दीदी और आप? मैं आप सभी को थैंक्यू कहना चाहूंगी। आप सभी को मेरा प्यार। थैंक्यू यूट्यूब इंडिया। मेरे नेहार्ट्स को थैंक्यू स्पेशयली….नेहा ने अपने पति रोहनप्रीत के लिए लिखा कि परिवार के नये सदस्य के लिए बहुत प्यार।

नेहा कक्कड़ के इस पोस्ट पर उनके पति रोहनप्रीत ने कमेंट किया, मेरी खूबसूरत क्वीन को बहुत बधाई। तुम्हारे लिए कुछ भी इम्पॉसिबल नहीं है बाबू। आप एक सुपरस्टार हैं .. टचवुड !!अभी और अच्छा होना बाकी है। भगवान का आशीर्वाद तुम पर बने रहे। इस पोस्ट पर उनके फ्रेंड्स और फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। तस्वीरों में नेहा ने फ्लोरल मिनी ड्रेस पहनी हुई है। नेहा कक्कड़ अपना खुद का यूट्यूब चैनल चलाती हैं। जिसके 11.8 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।

सब्सक्राइबर्स की संख्या 10 मिलियन होने पर मिलता है डायमंड अवॉर्ड नेहा अपने इस यूट्यूब चैनल पर नियमित रूप से अपने प्रशंसकों को कहानियों और उनके गानों के पीछे अपडेट करती हैं। यहां तक कि वह अपने चैनल का इस्तेमाल अपने छोटे गानों को रिलीज करने के लिए एक मंच के रूप में करती हैं। यूट्यूब डायमंड अवॉर्ड किसी चैनल को तब दिया जाता है, जब उसके सब्सक्राइबर्स की संख्या 10 मिलियन हो जाती है। नेहा और रोहनप्रीत 24 अक्टूबर, 2020 को दिल्ली में शादी के बंधन में बंधे।

 

Share This Article