NEWSPR डेस्क। ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कामरेड अमरजीत कौर ने गुरुवार को एटक बिहार की सामान्य परिषद में बैठक की है। जिस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मोदी सरकार विशुद्ध रूप से मजदूर विरोधी है। जिसके कारण श्रम कानूनों में संशोधन किया जा रहा और धड़ल्ले से सार्वजनिक क्षेत्रों को निजी क्षेत्र में बदला जा रहा है।
सभी को निजीकरण के खिलाफ एवं श्रम कानूनों में संशोधन के खिलाफ चल रहे आंदोलन को जन आंदोलन के रूप में बदलना होगा। उन्होंने परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए देश में जारी किसान आंदोलन का भी समर्थन किया और कहा कि किसानों का आंदोलन आज देश का आंदोलन बन गया है और हम सब मजदूर संगठन के लोग किसानों के साथ खड़े हैं। यह एकता देश के भविष्य को बनाएगा। एटक सामान्य परिषद की बैठक आज राज्य अध्यक्ष का. अजय कुमार की अध्यक्षता में केदार भवन, अदालतगंज में संपन्न हुई।
इस बैठक में कॉमरेड कपिलदेव यादव के असामयिक निधन से रिक्त हुए महासचिव के पद का चुनाव किया गया जिसमें संगठन के उप महासचिव का. गजनफर नवाब को महासचिव के रूप में चुना गया। बैठक में श्रम कानूनों में संसोधन के खिलाफ एवं किसान आंदोलन के समर्थन में मजबूत आंदोलन बनाने का प्रस्ताव पास किया गया।