NEWSPR डेस्क। अररिया के फारबिसगंज नगर परिषद में मुख्य पार्षद की कुर्सी को लेकर तीन माह से चला आ रहा खींचतान का पटाक्षेप हुआ। नगर परिषद के सभा भवन में मुख्य पार्षद पद के लिए आयोजित चुनाव में गुंजन सिंह निर्विरोध मुख्य पार्षद चुनी गई। जबकि विपक्षी खेमा के आठ पार्षदों ने संख्या बल नहीं पूरा होने के कारण चुनावी प्रक्रिया में भाग ही नहीं लिया।
वहां मौजूद अपर समाहर्ता अनिल कुमार ठाकुर के देखरेख में आयोजित चुनाव में निर्वाची पदाधिकारी-सह-डीसीएलआर यूनुस अंसारी ने गुंजन सिंह को मुख्य पार्षद के रूप में निर्वाचित होने की घोषणा करते हुए उन्हें सर्टिफिकेट दिया। जिसके उपरांत मुख्य पार्षद के रूप में पद एवं गोपनीयता की उनको शपथ दिलाई गयी। चुनावी प्रक्रिया में कोरोना प्रोटोकॉल की विशेष व्यवस्था की गई थी। प्रोटोकॉल के तहत पार्षदों के लिए सीटिंग की व्यवस्था की गई थी। मुख्य पार्षद चुनाव को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था किए गए थे।
सुरक्षा के व्यवस्था के तहत सभागार में पार्षदों के अलावे प्रशासन की ओर से नामित अधिकारियों और कर्मचारियों को ही प्रवेश करने की अनुमति थी।23 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद आज हुए चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के बाद आज चुनाव की तारीख तय थी,जिसमें गुंजन सिंह मुख्य पार्षद के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुई।वहीं निर्वाचन आयोग के रोक के बावजूद ढोल बजे के साथ विजय जुलूस निकाला गया,जो प्रशासनिक व्यवस्था पर ओरशन खड़ा करता है।
अररिया से रविराज की रिपोर्ट