बाढ़ में गंगा महाआरती में शामिल हुए पर्यावरण मंत्री नीरज बबलू, कहा- गंगा किनारे फैक्ट्री लगाने और शव जलाने पर लगेगा प्रतिबंध

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बाढ़ के अलखनाथ गंगा घाट पर गंगा महाआरती में वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज बबलू शामिल हुए। उन्होंने गंगा घाट पर गंगा की आरती की। वहीं गंगा आरती देखने के लिए सैकड़ों महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंत्री नीरज बबलू ने हुए कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन को लेकर 20 दिनों का सेवा समर्पण कार्यक्रम चल रहा है।

जिसके तहत पूरे राज्य में गंगा घाट पर महा आरती का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि फिर से गंगा को अविरल बनाया जाएगा। इसके तहत गंगा किनारे जो भी फैक्ट्री है एवं गंगा घाट पर जो शव जलाया जाता है। उस पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

वहीं शव को जलाने के लिए गंगा घाट पर इलेक्ट्रिक शव दाह गृह का निर्माण कराया जाएगा ताकि गंगा में किसी तरह का प्रदूषण न हो और गंगा पूर्णता अविरल और स्वच्छ होगा।

बाढ़  से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Share This Article