पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश, 4 से 18 अक्टूबर तक पुलिसवालों की छुट्टी रद्द

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। इस वक्त राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ पुलिस मुख्यालय ने बिहार के पुलिस जवानों से लेकर अधिकारियों तक की छुट्टी रद्द कर दी है. आपको बता दें कि दुर्गा पूजा को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने यह आदेश जारी किया है. पुलिस मुख्यालय के आईजी की तरफ से जारी किए गए इस आदेश में पटना सहित राज्य के सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को यह निर्देश दिया गया है कि वह सिपाही से लेकर अधिकारियों तक की छुट्टी रद्द करें.

दुर्गा पूजा को देखते हुए राज्य पुलिस के सभी पदाधिकारियों और कर्मियों की छुट्टियां 4 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक रद्द करने का आदेश दिया गया है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से छुट्टी रद्द किए जाने का यह आदेश सीआईडी, एटीएस और रेल पुलिस के अलावे बाकी अन्य इकाइयों पर भी लागू होगा. दुर्गा पूजा के मौके पर प्रशासनिक इंतजाम और लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिहाज सब की छुट्टियां रद्द की गई हैं.

आदेश में ये भी कहा गया है कि पुलिसकर्मियों को विशेष परिस्थितियों में ही छुट्टी दी जाएगी. गौरतलब हो कि इस साल 7 अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहा है. पूजा के दौरान संवेदनशील इलाकों में विशेष चौकसी बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं. यही वजह है कि पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द की गई हैं.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article