1- मुख्यमंत्री आवास में सीएम हेमन्त सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन की कोरोना जांच हेतु सैंपल लिया गया। झारखंड में कोरोना का कहर को देखते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने खुद को होम कोरोटिन कर रखा था। वहीं दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है
2- बाघमारा के बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया 03 में बीसीसीएल कोयला भवन में विजिलेंस ने धमक दी। आपको बता दे कि स्थानीय मजदूर यूनियन नेता सह जिला परिषद सदस्य सुभाष राय ने कोयला मुख्यालय के सक्षम पदाधिकारी को लिखित शिकायत कर की थी।
3- जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र स्थित टाटा स्टील के कर्मचारी फ्लैट केएफ 2 के पार्किंग में भीषण आग लग गई। इस घटना में 11 बाईक पूरी तरह से जलकर खाख हो गई है। वहीं घटना के बाद कॉलोनी के लोग दहशत में हैं।
4- बाघमारा के कतरास थाना क्षेत्र में एक महिला ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि लगभग तीन सप्ताह पहले मृतिका के पति ने भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। महिला की आत्महत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फिलहाल वो मामले की जांच कर रही है।
5- जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाना क्षेत्र से एक व्यवसायी मनोज जैन के शव को पुलिस ने शनिवार को घर के कुएं से बरामद किया है। पुलिस के अनुसार मनोज कई दिनों से डिप्रेश में था। जिसके कारण उसने आत्महत्या की होगी। वहीं फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
6- बोकारो में छाई ढुलाई से बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ज़िला प्रशासन ने शनिवार को बोकारो इस्पात प्रबन्धन और प्रदूषण से प्रभावित ग्रामीणों के साथ एक बैठक की। इस दौरान एक वैकल्पिक रास्ते की तलाश की जाएगी।
7- विश्व जनसंख्या नियंत्रण दिवस के अवसर पर 15 दिवसीय परिवार स्वास्थ्य मेला का जामताड़ा सदर अस्पताल परिसर में शुभारंभ किया गया। इस दौरान उपायुक्त गणेश कुमार ने कार्यक्रम की शुरूआत की।
8- धनबाद के लोयाबाद थाना क्षेत्र के कनकनी बस्ती में अपराधियों ने प्राईवेट शिक्षक के घर लगभग ढाई लाख रूपये की डकैती की घटना को अंजाम दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
9- पूर्वी सिंहभूम जिले के पुलिस कप्तान एम तमिल वणन ने शनिवार को जिला पुलिस मुख्यालय में जवानों औऱ अधिकारियों के साथ सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना काल में बेहतर काम करने को लेकर जवानों का हौंसला बढ़ाया
10- गुमला में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अनूप चंद्र अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत अभियान न केवल कोविड-19 महामारी से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, बल्कि एक आधुनिक भारत की पहचान भी बन रहा है।