NEWSPR डेस्क। बिहारशरीफ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ब्रांडेड नकली अंग्रेजी शराब बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया है। जानकारी के मुताबिक बैगनाबाद मोहल्ले में छापेमारी के दौरान नकली अंग्रेजी शराब निर्माण के फैक्ट्री का खुलासा हुआ। हालांकि धंधेबाज कारु चौधरी को होने वाली इस कार्रवाई की पहले ही भनक लग गई थी, जिसके बाद वह भागने में सफल रहा।
पुलिस को मौके से भारी मात्रा में कच्चा स्प्रिट, तैयार विभिन्न ब्रांडों की नकली अंग्रेजी शराब, सिलेंडर, पैकिंग मशीन, लेबल, कैप, कई किताब व अन्य सामान बरामद हुआ। कारोबारी किराए के मकान में मिनी शराब फैक्ट्री संचालित कर रहा था। बरामद पुस्तक में शराब निर्माण की विधि है। अंदेशा है कि धंधेबाज किताब पढ़कर शराब निर्माण करता था। ताकि पीने वाले को देखने और पीने में कोई फर्क न लगे।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि किराया के मकान में कारु चौधरी नकली अंग्रेजी शराब निर्माण कर रहा था। गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई। धंधेबाज फरार होने में सफल रहा। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मौके से सात गैलेन कच्चा स्प्रिट, तैयार विभिन्न ब्रांडों की नकली शराब, पुस्तक व अन्य सामान जब्त हुआ।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा