NEWSPR डेस्क। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के बाद पूरे देश में आंदोलन हो रहा है। वहीं अररिया जिला मुख्यालय में सीपीआईएम और वाम दलों ने भी इसके खिलाफ विरोध मार्च निकाला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया।
प्रदर्शनकारियों की मांग है की इस हत्या में जो भी शामिल है उनको फांसी की सजा दी जाए। साथ ही जिस तरह से महंगाई, बेरोजगारी देश में बढ़ रही है और उस पर किसानों के लिए काला कानून लाया गया, उसे सरकार अविलंब वापस लें नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा।
अपनी इन सभी मांगों को लेकर दलों द्वारा जुलूस निकाला गया। यह जुलूस बस स्टैंड से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए मुख्य चौराहे चांदनी चौक पहुंचा और पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।
अररिया से रविराज की रिपोर्ट