Bhagalpur News : दिसंबर में शुरू होगा मायागंज में बना 300 एमपीएल का ऑक्सीजन प्लांट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर : मायागंज अस्पताल में बना 300 एमपीएल(लीटर प्रति मिनट) ऑक्सीजन प्लांट दिसम्बर में शुरू हो जाएगा । इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है । डीजी (जरनेटर) नही मिलने से अभी तक प्लांट शुरू नही हो सका है, यह ऑक्सीजन प्लांट के ऑपरेटर सुनील सौरभ ने बताया । इस पर अस्पताल अधीक्षक असीम कुमार दास ने बताया कि दिसम्बर तक डीजी (जरनेटर ) दे दिया जाएगा ।जो भी जरूरते हैं उसको भी पूरा किया जाएगा ।

आपको बता दे की कोरोना काल मे ऑक्सीजन की कमी होने पर सरकार के द्वारा अस्पताल में दो ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने का निर्देश दिया गया था। इसमे एक 300 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है । इससे 78 बेडो पर ऑक्सीजन दिया जाना है । छ माह पहले प्लांट का एनारबी मशीन (सिलेंडर लगने वाला ) की चोरी हो गई थी । काम रुक गया था , जिसे अब लगा दिया गया है । वंही दूसरा एक हजार लीटर क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट बिल-मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन व पाथ संस्था द्वारा लगाने का काम शुरू हो गया है । इसको भी जल्द ही पूरा किया जाना है ।

भागलपुर से श्यामानंद सिंह की रिपोर्ट… 

Share This Article