NEWSPR डेस्क। बिहार शरीफ रेल्वे स्टेशन पर एक दर्दनाक घटना उस वक्त घटी जब रेल की पटरी पार करने के दौरान चाचा और भतीजी ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे चाचा वासकीनाथ और भतीजी सुरुचि कुमारी की ट्रेन से काटकर दर्दनाक मौत हो गयी। गौरतलब है कि चाचा और भतीजी पिछले 10 सालों से बिहार से खँदकपर इलाके में रहते हैं और आज चाचा अपनी भतीजी के साथ पैसेंजर ट्रेन पटना जा रहे थे । पटना से ट्रेन पकड़कर चाचा और भतीजी को महनार जाना था। ट्रेन पकड़ने के क्रम में रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान चाचा और भतीजी दोनों पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे दोनों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेल थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर इसकी सूचना परिजनों को दी।