वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी ने की विभाग की योजनाओं की समीक्षा, जानें क्या क्या दिये गये निर्देश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। 

  • बस स्टॉप का रख-रखाव और उसकी उपयोगिता बढ़ाने का दिया निर्देश।
  • परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना
    के तहत अब तक 500 लाभुकों को एंबुलेंस के लिए अनुदान दिया गया है।
  • छठ पर्व तक जिलों में 500 और एंबुलेंस का दिया गया लक्ष्य।
  •  सड़क दुर्घटना के पीड़ितों/आश्रितों को अंतरिम मुआवजा मिल सके इसके लिए दिया गया निर्देश।
  •  सभी वाहनों का थर्ड पार्टी बीमा कराने के लिए जिलों में कैंप लगा कर प्रचार-प्रसार करने का दिया गया निर्देश।

परिवहन विभाग मंत्री श्रीमती शीला कुमारी ने विश्वेशरैया भवन स्थित सभागार से बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी, आरटीए, एमवीआई, ईएसआई और प्रोग्राम के साथ परिवहन विभाग के योजनाओं- ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल, ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक, सड़क दुर्घटना अंतरिम मुआवजा, बस स्टॉप, प्रदूषण जांच केंद्र, वाहन का रजिस्ट्रेषन, ड्राइविंग लाईसेंस, परमिट आदि की समीक्षा की।

परिवहन विभाग मंत्री श्रीमती शीला कुमारी ने कहा कि जनहित की योजनाओं को पूरा करने की दिशा में परिवहन विभाग निरंतर कार्य कर रहा है। इलेक्ट्रिक बस और सीएनजी बस का सफलतापूर्वक परिचालन किया जा रहा है। लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सके एवं राज्य में सड़क दुर्घटना में कमी लायी जा सके इसके लिए कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने बस स्टॉप का रख-रखाव और उसकी उपयोगिता बढ़ाने के लिए सभी जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया।

परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि परिवहन विभाग हर व्यक्ति से जुडा़ विभाग है। कई नागरिकोन्मुखी योजनाओं को लागू किया गया है।

योजनाओं की समीक्षा के क्रम में परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि ड्राईविंग लाईसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन के लंबित मामले की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि जिलों में ड्राईविंग लाईसेंस और रजिस्ट्रेशन के लंबित मामलों को अविलंब निबटारा कर लें। आरटीए अपने स्तर से परमिट का रिव्यू करें।

ठंड के मौसम में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए अभियान के तौर पर वाहनों में रेफ्लेक्टिंग टेप लगाया जाय। इस संबंध में सभी जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी और एमवीआई को निर्देश दिया गया।

इस मौके पर परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल, अपर सचिव सन्नी सिन्हा, राज्य परिवहन आयुक्त श्रीमती सीमा त्रिपाठी, उपसचिव श्री शैलेंद्रनाथ और ओएसडी आजीव वत्सराज आदि उपस्थित थे।

Share This Article