NEWSPR डेस्क। किशनगंज टाउन थाना परिसर में आज दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई….इस बैठक में एसडीएम,एसडीपीओ,टाउन थाना अध्यक्ष सहित जिले के तमाम जनप्रतिनिधियों एवं दुर्गा पूजा कमिटी के सदस्यों ने भाग लिया….. इस दौरान एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी ने बैठक में शांति पूर्वक दुर्गा पूजा समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया …… उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान,पूजा पंडालों में सरकार द्वारा जारी किए गए गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा साथ ही पंडाल और विसर्जन जुलुश में किसी प्रकार का डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा….उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर किशनगंज में आदर्श आचार संहिता को लागू किया गया है…पूजा समिति को भी इस बात का ख्याल रखना होगा कि पूजा पंडाल में किसी प्रकार का चुनाव प्रचार करना या फिर प्रत्यासी अपने हित में पंडाल का इस्तेमाल करने से इसे आदर्श आचार संहिता का उलंघन मानकर उनपर कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम ने कहा कि पंडाल में भगदड़ न हो ,मूर्ति विसर्जन के दौरान पच्चास लोगो से अधिक जुलुश में शामिल नहीं होने का निर्देश दिया गया है। उधर शांति समिति के बैठक में उपस्थित सदस्यों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति कम होने से नाराज दिखे और कहा कि दुर्गा पूजा जैसे महत्वपूर्ण पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने के उद्देश्य से और जिले में पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिये शांति समिति का बैठक बुलाया गया था जो सिर्फ खानापूर्ति था।इस बैठक में सभी विभाग के अधिकारी को आज उपस्थित होना था लेकिन नहीं हुए।
किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट…