अररिया में नवरात्रि के उपलक्ष पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन, 75 बच्चों ने बनाया मां दुर्गा की खूबसूरत पेंटिंग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अररिया में आज शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष पर मोहनी देवी मेमोरियल स्कूल के सौजन्य से प्रारंभिक कक्षा से दसवीं वर्ग के बच्चों से एक पेंटिंग प्रतियोगिता कराया गया। जिसमें 75 बच्चों ने भाग लिया। इस पेंटिंग प्रतियोगिता में मां दुर्गा के विभिन्न रूपों को बच्चों ने पेंटिंग पर उतार कर प्रदर्शित किया।

इस प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी को पेंटिंग किट देकर पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर मोहनी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के संचालक संजय प्रधान ने बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में और भी प्रतिभा विकास निखारने का अवसर मिलता है। पेंटिंग प्रतियोगिता मे सफल प्रतिभागी आरोही पांडे वर्ग 7 ,प्रतिमा कुमारी 7, आकांक्षा कुमारी 10,आयुषी 6, भूमि रंजन4, स्वाति वर्मा 9,प्रिया रानी 7,कृति ,सौर्य भास्कर, इप्सिता राय ,उपर्युक्त सभी को प्राचार्य शुभेंदु मुखर्जी एवं संचालक संजय प्रधान ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर अभिनंदन नौटियाल, राजेश गुप्ता ,अर्जुन झा, मोसमी शाहा,पुष्पा, कविता आदि उपस्थित थे।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

Share This Article