नवादा में बाढ़ के पानी के तेज बहाव के कारण बहा पुल, टूटा कई गांव से संपर्क

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नवादा के गोविंदपुर में कई दिनों से बारिश के कारण नदी नाले एवं खेतों में जलमग्न की स्थिति पैदा हो गई थी जिसके कारण कई गांवों का संपर्क टूट गया था। वहीं बनिया  विगहा पंचायत के तेतरीया गांव स्थित हीरा आहर के पास नाले में तेज बहाव के कारण संपर्क पथ बह गया। जिससे बनिया विगहा पंचायत के कई  गांव सहित अन्य गांव का संपर्क पथ टूट गया है।

इस नाले  के ऊपर पुलिया नहीं रहने के कारण फिलहाल काम चलाओ तरीके से होम पाइप बिछाकर मिट्टी की भरपाई कर दी गई थी। जो कुछ दिन पहले हुए लगातार बारिश में मिट्टी का कटाव होने के कारण आवागमन बाधित हो गया। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की समस्या को देखते हुए बनिया विगहा  पंचायत नवनिर्वाचित मुखिया मिन्ती देवी के सौजन्य से मुखिया प्रतिनिधि पंकज कुमार के द्वारा लेवर लगाकर मिट्टी भराई कराया गया।  मुखिया प्रतिनिधि पंकज कुमार ने बताया कि यह मुख्य मार्ग है। यह मार्ग कई गांव को जोड़ता है। बारिश के मौसम में इस नाले में पानी भरा रहता है। जिसके कारण संपर्क पथ बह जाने से अपने पंचायत के 8 गांव सहित अन्य गांवों का संपर्क टूट गया है।

पानी के बहाव के कारण यह बह गया है। इसे सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी से मांग करने के बाद पक्की पुल का निर्माण करा दिया जाएगा। तत्काल लेबर के माध्यम से मिट्टी भराई कर संपर्क पथ को चालू कराया जा रहा है। ताकि  आवागमन में बाधित चार पहिया एवं दो पहिया वाहन सुचारू रूप से प्रारंभ हो जाए। वहीं इस मौके पर अश्विनी यादव उपेंद्र यादव के अलावा कई ग्रामीण मौजूद रहे।

नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article