NEWSPR डेस्क। बिहार पुलिस में तैनात 387 दारोगा एकेडमी की परीक्षा में फेल हो गए हैं. परीक्षा में असफल होने के बाद इनकी नौकरी खतरे में है. इन अधिकारियों की नौकरी जा सकती है. हैरानी की बात है कि इनमें से 10 दारोगा ऐसे हैं, जिन्हें निदेशक मूल्यांकन में जीरो नंबर मिला है। ये सभी 2018 बैच के हैं। आपको बता दें राजगीर स्थित पुलिस एकेडमी से हाल ही में 1581 दारोगा पास आउट हुए हैं। 26 अगस्त को सीएम नीतीश कुमार के समक्ष इनकी पासआउट परेड हुई थी फिलहाल ये सभी प्रोबेशन पीरियड में हैं। इन्हे जिलों में तैनात किया गया है। एक सितंबर से ही योगदान दे रहे हैं।
एकेडमी परीक्षा में 387 दारोगा फेल हो गये हैं। इस वजह से इनको सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है। इन्हे अब दो बार और मौका दिया जायेगा। अगर ये सभी फिर फेल हो जायेंगे तो इनकी नौकरी जा सकती है। बताया जा रहा है कि निदेशक मूल्यांकन विषय में भी 27 दारोगा फेल हुए हैं, जो 100 नंबर की परीक्षा होती है. इतना ही नहीं चौंकाने वाली बात तो ये है कि निदेशक मूल्यांकन में 10 दारोगा को जीरो नंबर दिया गया है. फेल दारोगा में से तीन अधिकारी ऐसे हैं, जिन्हें सभी 14 आंतरिक विषयों (सैद्धांतिक) में शून्य अंक मिले हैं।