NEWSPR डेस्क। नालंदा पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस के समक्ष जो खुलासे किए, वो काफी चौंकाने वाले हैं। आरोपी फेसबुक (FB) पर लड़की की फोटो लगा लोगों को प्ले ब्वॉय की नौकरी देने का मैसेज करते थे। लोगों के तैयार होते ही आरोपी ठगी का सिलसिला शुरू कर देते। कभी रजिस्ट्रेशन तो कभी पुलिस वैरिफिकेशन और फिर होटल बुकिंग के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करते थे।
उक्त बातों की जानकारी देते हुए सदर DSP डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में नालंदा निवासी पिंटू कुमार, लक्ष्मण कुमार, मुकेश कुमार, शेखपुरा निवासी गौतम कुमार और नवादा का रहने वाला किशोर प्रसाद शामिल है। इनके पास पुलिस ने 30 मोबाइल सेट, 31 हजार रुपए और 4 ATM कार्ड बरामद किया है।
डीएसपी सिबली नोमानी ने बताया कि साइबर ठग वॉट्सऐप और FB के माध्यम से सबसे पहले प्ले ब्वॉय की जॉब देने के लिए ऑडियो रिकॉर्डिंग मैसेज करते थे। लोग जब इस काम के लिए तैयार हो जाते तो फिर इंडियन एस्कॉर्ट सर्विस नामक फर्जी कंपनी से संबंधित दस्तावेज व लड़कियों की फोटो भेज कर लोगों का विश्वास जीतते थे। फिर रजिस्ट्रेशन, वैरिफिकेशन और होटल बुकिंग के नाम से लोगों से ठगी करते थे। आरोपी गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, नेट बैंकिंग के माध्यम से रकम ऐंठते थे।