राशिफल 12 अक्टूबर 2021: इन राशिवालों को अपने जीवनसाथी पर देना होगा ध्यान, जानिए आज किन भगवान की अराधना से मिलेगा लाभ

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मेष। आज कुछ काम बन सकता। स्‍वास्‍थ्‍य में थोड़ी समस्या रहेगी। व्‍यवसायिक स्थिति पहले से बेहतर है। जोखिम से थोड़ उबर गए हैं। मध्‍यम स्‍वास्‍थ्‍य है लेकिन कोई बड़ी समस्‍या नहीं दिखती है। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार सही चल रहा है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

वृषभ। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। जीवनसाथी से हो सकती कलाह। लोअर एब्डोमेन में समस्‍या हो सकती है। प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यवसायिक स्थिति सही चल रही है। मां भवानी का दर्शन करें।

मिथुन। रोग-व्‍याधि से मुक्ति मिलती दिख रही है। प्रेम संबंध में बाधा आएगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। पीली वस्‍तु का दान करें।

कर्क। आज आपको जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। काफी समय से रुका हुआ काम होगा। आपका दबदबा बनेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार ठीक दिख रहा है। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें। जलाभिषेक करना और अच्‍छा रहेगा।

सिंह। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। घरेलू संबंध अच्छे रहेंगे। भगवान विष्‍णु की अराधना करें। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। भौतिक सुख संपदा में वृद्ध‍ि हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। पीली वस्‍तु का दान करें।

तुला। घोर पराक्रमी बने रहेंगे। आपका पराक्रम सफलता की ओर ले जाएगा। भाइयों-मित्रों-अपनों का साथ होगा। अच्‍छी स्थिति दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-व्‍यापार की स्थ्‍िाति अच्‍छी है। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान भी मध्‍यम है। पूंजी निवेश से बचें। आर्थिक जोखिम न लें। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, सकारात्‍मक उर्जा का संचार, प्रेम संबंध में सुधार होगा। व्‍यापार में बढ़त होगी।

मकर। मन परेशान रहेगा। खर्च की अधिकता को लेकर थोड़ा ज्‍यादा सोचेंगे आप। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार मध्‍यम है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ। आर्थिक मामले सुलझेंगे। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार अच्‍छा दिख रहा है। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।

मीन। कोर्ट-कचहरी में विजय, राजनीतिक लाभ, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार की बड़ी अच्‍छी स्थिति है। भगवान शिव का जलाभिषेक करें और अच्‍छा होगा।

Share This Article