जगदीशपुर स्वास्थ्य केंद्र की घोर लापरवाही: महिला का किया परिवार नियोजन का ऑपरेशन, दूसरे दिन मौत, परिजनों का हंगामा- बिना सहमति और जांच के किया ऑपरेशन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार को को एक महिला की ऑपरेशन के बाद दूसरी ही दिन मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचा दिया। परिजनों ने अस्पताल पर ऑपरेशन में लापरवाही करने का आरोप लगाया। परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन के दौरान लापरवाही की गई जिससे महिला की मौत हो गई। ऑपरेशन के बाद महिला को पेट में काफी दर्द होने लगा। रात भर महिला दर्द से तड़पती रही लेकिन उसे देखने कोई डॉक्टर नहीं गया। जिसके बाद मंगलवार सुबह परिजनों ने उसे भागलपुर के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां महिला का स्थिति नाजुक देखकर डॉक्टर ने मायागंज हॉस्पिटल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक वादे गांव की एक महिला ने सोमवार को परिवार नियोजन का ऑपरेशन करवाया था। मृतक महिला के पति सदानंद मंडल का आरोप है कि मेरे बिना सहमति एवं बिना जांच कराए मेरी पत्नी का ऑपरेशन कर दिया गया। ऑपरेशन के दौरान भी घोर लापरवाही की गई है। इसी कारण मेरी पत्नी की मौत हो गई। वहीं महिला को लेकर अस्पताल पहुंची आशा कार्यकर्ता सुलेखा देवी का भी आरोप है कि डॉक्टरों द्वारा किसी प्रकार का महिला का जांच नहीं किया और ऑपरेशन कर दिया।

ऑपरेशन के बाद महिला रात भर तड़पती रही लेकिन उससे देखने कोई डॉक्टर नहीं पहुंचा। जब महिला को भागलपुर स्थित डॉक्टर संगीता मेहता के यहां ले गया वहां अल्ट्रासाउंड कराने के बाद पता चला कि महिला चार-पांच महीने की गर्भवती थी। चिकित्सा प्रभारी ने संगीता मेहता के यहां पहुंचकर मामले को रफा-दफा करने का कोशिश किया और स्वास्थ्य केंद्र से एंबुलेंस बुलाकर मायागंज में भर्ती करवा दिया जहां हालत बिगड़ने के बाद महिला की मौत हो गई। इसको लेकर सोमवार को महिला के परिजन एवं कुछ आप नेता कोलेकर हॉस्पिटल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इस घटना की  सुचना मिलते ही नाथनगर विधायक अलि असरफ सिद्दीकी भी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और चिकित्सा पदाधिकारी को कहा जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई करैं। उधर महिला के पति ने चिकित्सा पदाधिकारी को आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई करने कि मांग करते हुए मुआवजा का मांग किया।

भागलपुर से श्यामानंद सिंह की रिपोर्ट

Share This Article