NEWSPR डेस्क। कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में दस साल पहले शादी हुए एक विवाहिता की ससुराल वालों ने गला मरोड़कर हत्या कर दी। सूचना के बाद परिजनों ने कुर्साकांटा थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परिजन के साथ कुर्साकांटा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या कर देने का आरोप लगाया है।
मृतका का मायके नेपाल के मोरंग जिला का कमलपुर है और दस साल पहले उनकी शादी कुर्साकांटा के कुशाल सिंह के पुत्र संतोष सिंह से हुई थी।मृतका को तीन संतान है और परिजनों ने दहेज के लिए बार-बार ससुरालवालों की ओर से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया और पहले कई बार घर से निकाल कर मायके पहुंचा देने की बाद कही।मौके पर मौजूद मृतका के भाई विलास सिंह,बहनोई बिजेन्द्र सिंह एवं रिश्तेदार मुन्ना सिंह ने हत्या का आरोप पति संतोष सिंह,ससुर कुसाई सिंह,सास-डोमनी देवी,ननद अमृता समेत भैसुर और गोतनी पर गला मरोड़कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है।
घटना के संदर्भ में परिजनों ने बताया कि बीती देर रात लक्ष्मीपुर गांव से एक रिश्तेदार ने फोन कर बताया कि आरती की हत्या उनके ससुराल वालों ने कर दी। जिसके बाद कुर्साकांटा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मृतका के परिजन अररिया से कुर्साकांटा पहुंच कर पुलिस को लेकर जब उनके घर पहुंची तो घर के बरामदे पर शव पड़ा हुआ था और ससुराल वाले फरार थे। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
परिजनों ने बताया कि आरती की शादी दस साल पहले लक्ष्मीपुर के संतोष सिंह से हुई थी।शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए दबाब दे रहे थे।कई बार मामले को लेकर पंचायती भी हुई और शादी के बाद भी मायके वालों की ओर से किये जा रहे मांग के अनुरूप सामानों की पूर्ति की गई।इतना ही नहीं दहेजलोभी ससुराल वालों ने विवाहिता को पहले घर से निकालकर मायके तक पहुंचा दिया था।समझौता के आधार पर बार-बार ससुराल पहुंचा दी जाती थी।लेकिन ससुराल वाले मानसिक और शारीरिक प्रतड़ना से बाज नहीं आते थे।
परिजनों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से फिर से पैसे और मवेशी की मांग ससुराल वालों द्वारा की जा रही थी। जिस पर लड़की के पिता फसल तैयारी के बाद मांग की पूर्ति करने का आश्वासन भी दिया था। बावजूद इसके ससुराल वालों ने गला मरोड़ का हत्या कर दी। मामले को लेकर अररिया सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर जांच कर पुलिस कार्रवाई करेगी। शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद फरार आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
अररिया से रविराज की रिपोर्ट…