पूजा में अशांति फ़ैलाने वाले हो जाये सावधान, चप्पे-चप्पे पर है पुलिस की पैनी नजर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना दुर्गा पूजा के दौरान राजधानी को 13 सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. पटना सिटी फुलवारी शरीफ सहित एक दर्जन से अधिक अति संवेदनशील इलाकों में सीआरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है. इनमें राजा बाजार, सुल्तानगंज, आलमगंज, सब्जीबाग, पीरबहोर सहित कई इलाके शामिल हैं.

इसके अलावा पटना सिटी से दानापुर तक 250 मजिस्ट्रेट, 250 पुलिस अधिकारी के साथ एक हजार से अधिक जवान तैनात किये गए है. पंडाल के आसपास विशेष निगरानी का भी निर्देश दिया गया है। दुर्गा पूजा में किसी तरह का व्यवधान ना हो और सुरक्षा में किसी तरह की चूक ना हो उसको लेकर पीरबहोर थाना अध्यक्ष सबीहउल हक अपने दलबल के साथ सड़कों पर उतरे.

एनआईटी मोर, खेतान मार्केट, सब्जीबाग, गोविंद मित्रा रोड, मखनिया कुआं सहित कई क्षेत्रों में घूम कर जायजा लिया। साथ ही थाना अध्यक्ष ने कहा की जितने भी पूजा पंडाल हैं और गली मोहल्ले में लगातार पेट्रोलिंग और पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। साथ ही उन्होंने कि सिविल ड्रेस में पुलिस तत्पर रहेगी। और खास करके बाइक राइडर पर विशेष नजर रहेगी।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article