वरीयता को लेकर बीआरसी मोतिहारी में चले जमकर लात-घूंसे: दो शिक्षकों के बीच वरीय कनीय प्रभार को लेकर झड़प, जमीन पर पटक कर की एक दूसरे की पिटाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहरी के बीआरसी में 2 वरिष्ठ शिक्षकों के बीच वरीयता को लेकर जमकर मारपीट हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा। दरअसल बीआरसी में वरीयता को लेकर दो शिक्षक आपस में भिड़ गए और बीईओ के सामने ही जमकर लात घुसे चलने के साथ साथ पटका पटकी होने लगी। वहीं कड़ी मशक्कत के बाद सभी शिक्षकों के प्रयास से इस मामले को शांत करवाया गया।

जानकारी के मुताबिक शहर के आदापुर बीआरसी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। जिसमें वरीयता को लेकर दो शिक्षक के आपस मे मारपीट कर रहे। प्रखंड के चैनपुर सोनार टोला स्थित नव सृजित प्राथमिक विद्यालय में एचएम के प्रभार को लेकर महीनों से चले आ रहे विवाद को लेकर यह हुआ। इस मामले में जिला शिक्षा कार्यालय के निर्देश के आलोक में बीईओ हरेराम सिंह ने पत्र निर्गत कर वर्तमान प्रभारी एचएम शिवशंकर गिरि व वरीय शिक्षक होने की दावा करने वाली शिक्षिका रिंकी कुमारी को अपनी शैक्षणिक व नियोजन से संबंदित कागजातों को तीन दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था।

उक्त पत्र के आलोक में उभय पक्षों के बीच बीआरसी में ही अपना-अपना दावा संबंधित कागजात जमा करने के दौरान कहासुनी हो गई। फिर तू-तू मैं-मैं होते-होते हिंसक झड़प में तब्दील हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए बीईओ कार्यालय छोड़ निकलने में ही अपनी भलाई समझे। इस संबंध में आदापुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि मामले में की गई शिकायत के आधार पर जांच की जा रही।

आदापुर प्रखण्ड के बीआरसी परिसर में सोमवार को एचएम बनने की ललक में वरीयता को लेकर 2 शिक्षकों के बीच हिंसक झड़प हो गई और देखते ही देखते बीआरसी अखाड़ा बन इस मामले को लेकर थाने में शिकायत की गई है। वहीं वरीयता को लेकर बीआरसी में दो शिक्षकों के आपस मे भिड़ने की वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया पर लोग कई सवाल उठा रहे हैं। लोग कह रहे कि कनीय वरीय की खेल प्रखण्ड से लेकर जिला शिक्षा कार्यालय के लिए दुधारू गाय बना हुआ है। इस खेल दोनों हाथ से रुपया की उगाही होती फिर मामला को ठंडा बस्ता में डाल दिया जाता है।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article