कैमूर में अवैध हथियार बनाने वाली मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़, हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर कैमूर जिले से है जहां मोहनिया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां मोहनिया पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली एक मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस 8 खोखा सहित कई सामग्री के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल आपको बताते चलें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली की मोहनिया थाना क्षेत्र में अवैध शराब, हीरोइन एवं अवैध हथियार के कारोबारी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में जुटे हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहनिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें थानाध्यक्ष ललन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार वर्मा,प्रभारी डीआईयू को शामिल किया गया।

वही गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम आलाडीह, अवारी एवं मुड़हरियां में लगातार छापेमारी की जा रही थी वहीं इसी क्रम में आलाडीह गांव के अपराधी अनमोल कुमार को गिरफ्तार किया गया जहां अनमोल कुमार से पूछताछ के क्रम में ग्राम मुड़हरियां में छापेमारी की गई तो लोहा शर्मा उर्फ धर्मेंद्र पिता स्वर्गीय उमाशंकर शर्मा के घर से काफी मात्रा में निर्मित, अर्धनिर्मित अवैध हथियार गोली, खोखा एवं हथियार बनाने का औजार एवं 9130 रुपया नगद बरामद किया गया। लोहा शर्मा उर्फ धर्मेंद्र शर्मा पूर्व में भी अवैध हथियार बनाने के आरोप में जेल गया हुआ था। जबकि अनमोल कुमार का भी अपराधिक इतिहास जुड़ा हुआ है।

इस संबंध में मोहनिया डीएसपी फैज अहमद खान ने बताया कि अवैध शराब, हीरोइन ,अवैध हथियार के कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी हेतु मेरे निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया जिसमें मोहनिया थानाध्यक्ष ललन कुमार पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार वर्मा एवं प्रभारी डीआईयू व अन्य लोगों के द्वारा छापामारी किया गया जिसमें आलाडीह गांव से अनमोल कुमार को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ के क्रम में ग्राम मुड़हरिया से लोहा शर्मा के घर से बड़ी मात्रा में अर्ध निर्मित हथियार गोली खोखा 9130 रुपया नगद एवं एक मोबाइल बरामद किया है। पुलिस दोनों लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Share This Article