NEWSPR डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार के शुरू होने से लगातार फरियादियों की शिकायतों को देखा जा रहा है. यहां वैसे लोग आते हैं जिन्हें किसी न किसी विभाग से शिकायत होती है. या सरकार के किसी अंग की लचर व्यवस्था से परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।
हाल ही में मुख्यमंत्री के जनता दरबार में शास्त्री नगर थाना इलाके में पूर्व में चोरी का मामला लेकर एक महिला पहुंची। जिसने पटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। जैसे ही ये मामला मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचा पुलिस महकमे में हड़कंप का माहौल बन गया और पटना पुलिस ने तत्काल बड़े पैमाने पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।
दरअसल यह पूरा मामला पटना के शास्त्रीनगर थाना इलाके का है. जहां मोनिका मुनि नाम की महिला के आवास में काफी बीते वर्ष 50 लाख के समान और कैश की चोरी हुई थी। इस घटना के बाद उचित तरीके से कार्रवाई नहीं होने से नाराज महिला ने जनता दरबार में मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है. अब जब मामले में मुख्यमंत्री का हस्तक्षेप हो गया, तब पुलिस तत्काल एक्शन में आ गई और बड़े स्तर पर मामले की जांच में जुट गई।
जांच के क्रम में पुलिस को यह पता चला कि इस मामले में पटना का कुख्यात चोर मोहम्मद कैफ उर्फ लंबू शामिल है. जिसे पटना पुलिस ने रिमांड पर लेने का फैसला लिया। हालांकि इसमें एक समस्या यह आ गई कि फिलहाल मोहम्मद कैफ चोरी की वारदात में पकड़े जाने पर बंगाल की जेल में बंद है और अब पटना पुलिस उसे वापस पटना लाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए पुलिस ने कोर्ट में आवेदन दिया है. और जल्द ही पुलिस उसे रिमांड पर लेकर वापस आ जाएगी।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…