श्रीनगर आतंकी हमले में मारे गए वीरेंद्र पासवान के परिजन को भाजपा ने दिया 51 हजार का चेक, जिलाध्यक्ष भी रहे मौजूद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। श्रीनगर आतंकी हमले में जान गंवाने वाले वीरेंद्र पासवान के भागलपुर स्थित घर पहुंच कर भाजपा ने उनके परिजनों को 51000 का चेक सौंपा है। इस दौरान जिलाध्यक्ष रोहित पाण्डेय भी मौजूद रहे। बता दें कि 5 अक्टूबर को श्रीनगर में आतंकी द्वारा कायराना हमले में स्थानीय लोगों की व भागलपुर जगदीशपुर प्रखंड के बिरेंद्र पासवान की मौत हो गई थी।

इस दुख की घड़ी में जिलाध्यक्ष रोहित पाण्डेय के साथ भागलपुर भाजपा के कार्यकर्ता उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों से मिले और उन्हें तत्काल राहत देने का काम किया। मौके पर पाण्डेय ने कहा कि भागलपुर भाजपा की पूरी टीम इस दुख की घड़ी में मृतक वीरेंद्र पासवान के परिजनों के साथ खड़ी है। इस घटना से सभी लोग मर्माहत हैं।

इसके अलावा कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिली है और देश की सेना आतंकवादी को चुन चुन कर मारने का कार्य कर रहे हैं। जिसके कारण ऐसे आतंकी संगठन में बौखलाहट दिखती है, जो समय-समय पर इस तरह की हरकतें करती है।उनके इस कायराना हमले का जवाब भारतीय सेना ने दी है और आगे भी देती रहेगी। इसके लिए भारत सरकार पूरी तन्मयता से राष्ट्रीय सुरक्षा व अखंडता के लिए काम कर रही है।

वहीं वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शरद सालारपुरिया ने कहा कि मृतक परिवार का दुख हम सभी का दुख है,इस विपत्ति के घड़ी में हम सभी उनके साथ खड़े हैं और रहेंगे। मौके पर जिला उपाध्यक्ष रोशन सिंह, मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र झा, अतिपिछड़ा मंच के जिलाध्यक्ष प्रिन्स मण्डल, बैधनाथ मंडल, अनुज कुमार, रविरंजन आदि साथ थे।

श्यामानंद सिंह भागलपुर संवाददाता

Share This Article