पटना में प्रधानमंत्री गति शक्ति-नेशनल मास्टर प्लान का उद्घाटन, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने किया योजना का शुभारंभ

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में बुधवार को उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने प्रधानमंत्री गति शक्ति-नेशनल मास्टर प्लान का शुभारंभ किया। इस नई योजना के तहत देश की उत्पादकता से जुड़े प्रमुख केंद्रों को कनेक्ट किया जाएगा। वहीं लॉजिस्टिक दक्षता में सुधार, यात्रा अवधि और लागत में कमी की जाएगी।

इससे वैश्विक प्रति स्पर्धा को भी बढ़ावा मिलेगा। उद्घाटन के बाद मंत्री शहनवाज हुसैन ने कहा कि इस योजना का शुभारंभ करने का मौका मिला है। गति शक्ति एक पोर्टल है। इस कार्यक्रम में आधुनिक समय में लोगों को सुविधाएं कैसे दें इसके बारे में बताया जाएगा।

उन्होंने कहा कि PM मोदी की यही कोशिश है कि एक बटन पर सबकुछ हो। बिहार की तरह देश मे यह लागू होगा। बिहार में उद्योग लगाने के लिए उद्योग विभाग में एक आवेदन देने पर काम करता है। बिहार में उद्योग बढ़ाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रहे हो टेक्सटाइल क्षेत्र में काफी संभावना है।

Share This Article