NEWSPR डेस्क। बिहार में पंचायत चुनाव की सरगर्मी जैसे-जैसे बढ़ रही है वैसे-वैसे शराब कारोबारी भी चुनाव में शराब खपाने को लेकर सक्रिय नजर होते हुए आ रहे हैं। वहीं उत्पाद विभाग की टीम लगातार शराब और शराब कारोबारियों के सक्रियता पर लगाम लगाने को लेकर काफी तक तत्पर नजर आ रही है। इसी कड़ी में उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार राय को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि पंचायत चुनाव में शराब खपाने को लेकर एक लग्जरी गाड़ी से कारोबारी दिल्ली से शराब लेकर दरभंगा की तरफ जा रहे हैं। वहीं सूचना मिलते ही उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार राय के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने गयाघाट थाना क्षेत्र के मैथी टोल प्लाजा के पास घेराबंदी कर एक लग्जरी गाड़ी को जांच के लिए रोका। जांच के क्रम में लग्जरी गाड़ी के एक तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया, जिसके बाद उसमें बैठे चारों कारोबारियों को भी टीम ने धर दबोचा
वहीं, पूरे मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद इंस्पेक्टर अभिनव कुमार ने बताया कि अधीक्षक मद्यनिषेध मुज़फ़्फ़रपुर को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की एक स्कॉर्पियो वाहन दिल्ली से मुज़फ़्फ़रपुर के रास्ते दरभंगा जा रही है। SI राजेश कुमार के नेतृत्व में SI कुमार रविशंकर एवं बमबम कुमार के साथ तथा ALTF मुज़फ़्फ़रपुर के सहयोग से सम्बन्धित वाहन को गायघाट थाना अंतर्गत पकड़ा गया। स्कॉर्पियो BR-01AP 5886 की जाँच करने पर चालक सीट के नीचे बने तहखाना, बीच वाली सीट के नीचे बने तहखाना, डिक्की वाली सीट के नीचे बने तहखाना एवं गाड़ी के छत में बने तहखाना से कुल 415 बोतल(190.950लीटर)विदेशी शराब बरामद किया गया। वाहन में सवार 4 तस्कर विशाल ,रविंद्र, दीपक एवं एक महिला गीता देवी सभी गांव कटवाल थाना गौहाना जिला सोनीपत हरियाणा को भी गिरफ्तार किया गया है। अभियोग उत्पाद थाना में दर्ज कर विशेष अनुसंधान हेतु गायघाट थाना को अग्रसारित किया गया है।
मुज़फ़्फ़रपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट