NEWSPR डेस्क। भागलपुर में आज भी मां दुर्गे की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। मां की विदाई में कहीं ढाक की थाप ,कहीं अबीर गुलाल तो कहीं डांडिया नृत्य का नजारा देखने को मिला। मां के विदाई समारोह में सभी श्रद्धालु रंग गुलाल खेलकर मां को नमन कर उनसे प्रार्थना करते हुए दिखे। विसर्जन को लेकर प्रशासन चुस्त दिखी। हर चौक चौराहे पर पुलिसकर्मी तैनात थे। मुसहरी घाट पर विसर्जन की व्यवस्था की गई है, जहां विसर्जन के लिये मूर्तियों की लाइन लग गई। उसी बाबत आज का दृश्य पूरे भक्ति में देखा गया सभी मां को नम आंखों से विदाई देते दिखे।
भागलपुर में विसर्जन का दौर जारी है। इसी के दौरान मोदीनगर दुर्गा मंदिर में विसर्जन के लिए माता को स्थान से उठाया गया। उसके बाद महिलाओं के द्वारा जमकर डांडिया खेल कर माता को अंतिम विदाई दी गई। मोदीनगर दुर्गा स्थान के अध्यक्ष का कहना है कि हमने कोविड निर्देशों का पालन किया है। हमने विसर्जन और शोभायात्रा में वैसे लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दे रहे हैं, जिन्होंने कोविड टीका का दोनों डोज ले लिया हो।