Bihar Politics : सलीम परवेज की हुई घर वापसी, राजद को छोड़ फिर से जेडीयू में हुए शामिल, तेजस्वी को दी मैट्रिक पास करने की नसीहत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। विधान पर्षद के पूर्व उपसभापति और राजद के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सलीम परवेज फिर से जदयू में शामिल हो गये हैं। उन्होंने आज पार्टी की सदस्यता ले ली। सलीम परवेज 2018 में जदयू छोड़कर राजद में चले गये थे, ऐसे में आज उनकी घर वापसी हुई है. राजद में जाने से पहले जब वे जदयू में थे तब नीतीश कुमार ने उन्हें विधान परिषद का उपसभापति बनाया था। जेडीयू पार्टी ऑफिस में उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की मौजूदगी में जेडीयू की सदस्यता ग्रहण किया। मिलन समारोह में जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधान पार्षद सह प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार सहित जदयू के अन्य नेता मौजूद थे। इससे पूर्व सलीम परवेज ने सीएम नीतीश से मुलाकात की।

राजद से जदयू में आए पूर्व उपसभापति सलीम परवेज़ ने कहा कि नीतीश सरकार अल्पसंख्यकों के मुहाफ़िज़ हैं। राजद के छोटे राजकुमार को मैट्रिक पास करने का नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि राजद में बड़ों का कोई सम्मान नहीं है। हमारे लिए इज्ज़त, स्वाभिमान, ज़मीर पहले है. अगर हमारा साथ ना होता, तो राजद का कोई वजूद नहीं होता। मिलन समारोह से पहले सलीम परवेज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। सीएम ने जदयू में शामिल होने पर सलीम परवेज का स्वागत किया। नीतीश कुमार ने पार्टी का पट्टा देकर उन्हें सम्मानित किया।

Share This Article