NEWSPR डेस्क। कहलगांव के सुजान भल्लू गांव में शनिवार रात कुछ ग्रामीणों ने गांव के ही एक तालाब के पास आर्केस्ट्रा करवाया। जिसमें एक व्यक्ति को पीट पीट कर हत्या करने की बात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक मृतक गुड्डू तांती के परिजन ने बताया कि बीती रात आर्केस्ट्रा में पंद्रह सोलह की संख्या में असामाजिक तत्वों द्वारा उनके बेटे के साथ मारपीट करते हुए पास के तालाब में गुड्डू तांती को फेक दिया गया। जिसके बाद युवक गुड्डू तांती की मौत हो गई।
वहीं मौत के बाद रविवार सुबह मृतक के परिजनों में मातम का माहौल छा गया। घटना की सूचना मिलने के बाद कहलगांव थाना प्रभारी श्रीकांत भारती व रसलपुर थाना प्रभारी राकेश कुमार व सनोखर थाना प्रभारी मनीष कुमार समेत कहलगांव एसडीपीओ शिवानंद सिंह घटनास्थल पर पहुँच और बारीकी जांच शुरू की। वहीं गुड्डू के परिजनों के निशानदेही पर कुछ आरोपी के घर छापा भी मारा गया लेकिन आरोपी सभी युवक घर से फरार है।
घटना की जानकारी का जायजा लेने पहुँचे पीरपैंती विधानसभा के विधायक ललन कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया तो हत्या की लग रही है। प्रशासन की पूरी जांच होने के बाद ही पता चल पाएगा की हत्या का कारण क्या रहा और शराब बंदी के बाद भी अगर शराब पीकर लोग रात में आर्केस्ट्रा करवा रहे तो ग्रामीण को जागरूक होकर प्रशासन को सूचित करना चाहिए और इस मृतक गुड्डू के परिजन को न्याय हर हाल में मिलेगा। वही इधर शराबबंदी के सवालों पर कहलगांव एसडीपीओ ने बताया कि मामला बहुत गंभीर है जल्द से जल्द शराबबंदी की गाइडलाइन को ठेंगा दिखाने वाले को बख्शा नही जाएगा।
भागलपुर से शयामानंद सिंह की रिपोर्ट