गोपालगंज में पंचायत चुनाव से पहले फिर खूनी संघर्ष, जनसंपर्क के दौरान भीड़े दो प्रत्याशियों के समर्थक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गोपालगंज में पंचायत चुनाव से पहले एक बार फिर खूनी संघर्ष हुआ है। जहां दोनों पक्षों के लोग जख्मी हुए हैं। मामला हथुआ प्रखण्ड के चैनपुर पंचायत का है। बताया जाता है कि चैनपुर पंचायत में भाजपा के दिवंगत नेता कृष्णा शाही के भाई पूर्ब मुखिया उमेश शाही अपनी बहन के लिए जनसंपर्क अभियान में जा रहे थे इसी दौरान इसी पंचायत के यशवंत राय मुखिया प्रत्याशी के समर्थक भी जनसंपर्क अभियान में थे। दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसमें दोनों पक्ष के कुछ लोग घायल हो गए। उमेश शाही के पैर और हाथ में चोट लगी है। जिन्हें हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उन्हें सीवान के लिए रेफर किया गया है। इस घटना के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गयी है।

वहीं मारपीट के बाद हवाई फायरिग की बात सामने आ रही है। मारपीट के आरोपी मुखिया प्रत्यासी यशवंत सिंह के घर के कुछ दूरी पर खेत से एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्ठा व जिंदा कारतूस पुलिस बरामद किया गया है । साथ ही दो महिला सहित 3 लोगो को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही हैं। एसपी आनंद कुमार ने कहा कि दो मुखिया प्रत्याशियों के समर्थकों में मारपीट हुई है। जिसमें एक दो लोगों को चोट आई है। चैनपुर पंचायत में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। एसपी ने कहा कि पंचायत चुनाव में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट… 

Share This Article