NEWSPR डेस्क। गोपालगंज में शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में पंचायत चुनाव चल रहा है। कटेया और पंचदेवरी प्रखंड में दो जगहो पर सुबह से मतदान की प्रक्रिया चल रही है। डीएम और एसपी खुद सभी बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं। डीएम ने भगवानपुर पंचायत के बूथ संख्या 8 और 9 का जायजा लिया। और धीमी मतदान की प्रक्रिया को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई।
डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी बूथों पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। एसपी आनंद कुमार ने कहा कि गोपालगंज में पंचदेवरी और कटेया प्रखंड में शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर गड़बड़ी करने वाले 18 लोगों को किया गया है। एसपी ने कहा कि धारा 144 के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गोपालगंज से मेंजेश मिश्रा की रिपोर्ट…