पटना पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने पटना एयरपोर्ट पर किया वेलकम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे हैं। बिहार राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका पटना एयरपोर्ट पर स्वागत किया। इसके अलावा उनके स्वागत के दौरान और भी कई नेता मौजूद रहे। बता दें कि आज शाम राजभवन में आयोजित पटना हाईकोर्ट के जजों के साथ हाई-टी में भी राष्ट्रपति शामिल होंगे।

स्वागत के बाद उन्हें बाद स्टेट हैंगर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एयरपोर्ट से राष्ट्रपति कोविंद सीधा राजभवन के लिए निकले। 21 अक्टूबर को बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में राष्टपति मुख्य अतिथि होंगे। विधानसभा परिसर में राष्ट्रपति बोधि वृक्ष भी लगाएंगेऔर शताब्दी वर्ष स्तम्भ का भी शिलान्यास करेंगे।

जिसके बाद शाम में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष के आवास पर आयोजित डिनर पार्टी में भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल होंगे। अगले दिन 22 अक्टूबर को वे पटना महावीर मंदिर व पटना सिटी गुरूद्वारा भी जायेंगे। वे 22 अक्टूबर को 11 बजे पटना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Share This Article