NEWSPR डेस्क। भागलपुर के तेलघी पंचायत भवन के देखा मोड़ के पास सोमवार देर शाम खगड़िया जा रही बस और तेतरी की ओर जा रही पिकअप वैन में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें चालक समेत 5 लोग घायल हो गए।
इस घटना में पिकअप चालक निरंजन मंडल, पिकअप पर सवार भागलपुर के पूरण महतो और उसका पुत्र बादल महतो, विशाल महतो एवं उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची खड़ीक़ पुलिस ने सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए खड़ीक़ पीएचसी पहुंचाया। वहां निरंजन बादल एवं विशाल की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया।
वहीं पुलिस के पहुंचने से पहले ही बस चालक बस छोड़ कर भाग निकला। बस पर सवार यात्री भी दूसरे वाहन से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। खरीक पुलिस ने मौके पर से दुर्घटनाग्रस्त पर पिकअप और बस को जबत कर लिया।
श्यामानंद सिंह भागलपुर संवाददाता