मोतिहारी में मतगणना केंद्र पर चली लाठियां: भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बरसाए डंडे, कई प्रत्याशी और समर्थकों को लगी चोट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में चुनाव मतगणना केंद्र पर एक बार फिर पुलिस की लाठियां बरसी हैं। दरअसल मतगणना केंद्र पर लोगों की भारी भीड़ पुलिस प्रशासन के लिए सिर दर्द बन गई। उसी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आज फिर पुलिस ने लोगों पर लाठियां चला दी है।

जानकारी के मुताबिक मोतिहारी के डायट सेंटर पर मतगणना का कार्य चल रहा है। जिसके कारण प्रत्यासियों व उनके समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई है। इससे कोरोना के सभी नियमों का भी उल्लंघन हो रहा। जिसके चलते भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मजबूरन लाठी डंडे चलाने पड़ रहे।

लाठी डंडे चलने का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा। बताया जा रहा कि इस दौरान कई प्रत्याशी और उनके समर्थकों को चोट भी आई है। बता दें कि बिहार में फिलहाल पंचायत चुनाव चल रहा। जिसे लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। मतगणना केंद्र पर कोरोना नियमों का पूरी तरह पालन हो सके इसके लिए कई पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसी क्रम में ज्यादा भीड़ भाड़ होने पर पुलिस को इस तरह से कार्रवाई करनी पड़ रही।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article