Bihar Politics : इशारे ही इशारे में राजद पर जमकर बरसे कन्हैया कुमार, कहा- कांग्रेस के साथ नहीं रहने वाले लोग बताएं कि वे किसके साथ हैं

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा उपचुनाव में दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतारने के बाद कांग्रेस और राजद के रिश्ते में तनाव बढ़ गया है। कल पटना में कांग्रेस ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया। प्रचार के लिये कल कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल पटना पहुंचे और तीनों ने पहले रोड शो और प्रदेश पार्टी कार्यालय सदाकत आश्रम में कार्यक्रम किया। इस दौरान छात्र नेता कन्हैया कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल पर जमकर निशाना साधा।

छात्र राजनीति से चर्चा में आये कन्हैया कुमार ने कहा है कि इस समय देश में दो ही ध्रुव हैं, या तो कांग्रेस या भाजपा। राजद का नाम लिए बगैर कहा कि कांग्रेस के साथ नहीं रहने वाले लोग बताएं कि वे किसके साथ हैं। बतौर कांग्रेसी शुक्रवार को पहली बार बिहार आए कन्हैया ने सदाकत आश्रम में आयोजित सम्मान समारोह में राजद प्रवक्ता मनोज झा का नाम लिए बगैर कहा कि एक पढ़े-लिखे प्रवक्ता लठैत की भाषा बोल रहे हैं। उन्हें बताना चाहिए कि कांग्रेस छोड़कर क्या कोई ऐसा दल है जिसने भाजपा को गले नहीं लगाया हो।

बिहार सरकार पर तंज कसते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि पढ़ाई, रोजगार व इलाज के लिए लोग बाहर जा रहे हैं और बदले में उन्हें गाली व गोली मिल रही है। जनता जानना चाहती है कि जब से कांग्रेस सत्ता से हटी है, उन 30 वर्षों में क्या हुआ। जात-धर्म से ऊपर उठकर कांग्रेस सामाजिक न्याय व सामाजिक एकता कायम करेगी। जनता को वैसे लोग नहीं चाहिए जो केवल चुनाव में भ्रमण करते हों।

हार्दिक पटेल ने कहा कि सरकारी संस्थाओं के बल पर विपक्ष को दबाया जा रहा है। जिग्नेश मेवानी ने कहा कि महंगाई-बेरोजगारी चरम पर है। बिहार प्रभारी भक्त चरणदास ने कार्यकर्ताओं को दोगुने उत्साह से काम करने को कहा। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि कुछ लोग अब कांग्रेस से घबराने लगे हैं, लेकिन हमारा काम पार्टी को मजबूत करना है।

 

Share This Article