लॉकडाउन का असर, सावन की दूसरी सोमवारी पर गंगा घाट व मंदिरों से दूर रहे श्रद्धालु

Sanjeev Shrivastava

मनोहर

बेगुसरायः जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन का असर गंगा घाट एवं मंदिरों में भी देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि जहां हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालु सावन के सोमवारी के अवसर पर पहुंचते थे और गंगा घाट से जल उठा कर विभिन्न शिव मंदिरों में जलार्पण करते थे आज श्रद्धालुओं की संख्या में भारी कमी देखी गई।

जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मंदिर प्रबंधन ने भी तकरीबन हर जगह मंदिर के द्वार को बंद कर दिया है । लेकिन फिर भी कुछ श्रद्धालु गंगा घाट पहुंच रहे हैं एवं जल उठा कर मंदिर के पट के बाहर ही जल अर्पण कर रहे हैं । मंदिर प्रबंधन के सदस्यों ने भी बताया कि आज इस कोरोना महामारी की वजह से सरकार के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया गया है और जो भी श्रद्धालु आ रहे हैं उनको भी समझाया जा रहा है कि वह एक दूसरे से दूरी बना कर ही रहे और यथासंभव घर में ही पूजा अर्चना को संपन्न करें ।

Share This Article