पूर्वी चम्पारण: पकड़ीदयाल पताही आदापुर प्रखंड में चल रही वोटिंग, सैकड़ो की संख्या में वोट देने पहुंचे महिला और पुरूष मतदाता

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पुर्वी चम्पारण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पांचवे चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया है। जो शाम 5 बजे तक चलेगा। पकड़ीदयाल, पताही, आदापुर प्रखंड में मतदान चल रहा। वहीं हर जगह ज़िला प्रसासन, पुलिस प्रसासन ड्यूटी पर तैनात है। बता दें कि पकड़ीदयाल प्रखंड के धनौजी गांव में मतदान शुरू है जहां सैकड़ो की संख्या में महिलाओं व पुरुषों लंबी कतार लगी है।

पकड़ीदयाल प्रखंड के 9 पंचायतों में 138 मतदान केंद्र बने हैं जिस पर 79244 मतदाता मतदान करेंगे। जिसमें 41415 पुरुष और 37823 महिला मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।

वहीं  पताही प्रखंड के कुल 15 पंचायतों में कुल 216 मतदान केंद्र बने हैं। जहां पर 112314 मतदाता वोट डालेंगे। जिसमें 59417 पुरुष और 52889 महिला मतदाता हैं।

आदापुर प्रखंड 17 पंचायतों में कुल 237 मतदान केंद्र बने हैं। जहां पर 130969 मतदाता वोट डालेंगे। जिसमें 69840 पुरुष और 61125 महिला मतदाता हैं।

सुरक्षा के मद्देनजर 140 पीसीसीपी, 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 5 जोनल मजिस्ट्रेट, तीन सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। अति संवेदनशील पताही प्रखंड में 216 मतदान केंद्रों पर 15 पंचायतों के मतदाता मत देंगे। यहां की सुरक्षा के लिए सबसे अधिक 303 पीसीसीपी, 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 13 जोनल ऑल एवं 8 सुपर जोनल मजिस्ट्रेटो की तैनाती की गई है।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article