भागलपुर में पंचायत मतगणना: बिहपुर और नारायणपुर में चल रहा पांचवें चरण का मतगणना कार्य

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर पंचायत चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान का कार्य शुरू हो गया है। नवगछिया के बिहपुर और नारायणपुर में आज मतदान का कार्य हो रहा है। बिहपुर के 13 पंचायतों के लिए 174 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां पर 1349 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 93176 मतदाता हैं।

वहीम नारायणपुर में 11 पंचायतों के लिए 139 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां 995 उम्मीदवार मैदान में है जिन के भाग्य का फैसला 76 713 मतदाता करेंगे। बिहपुर के गौरीपुर मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार लग गई है।

पुरुष मतदाताओं के साथ-साथ काफी संख्या में महिला मतदाता भी घरों से निकलकर अपने मत का प्रयोग करने के लिए लाइन में लगी हुई हैं। मतदाताओं का कहना है कि वह अच्छा प्रतिनिधि चुनना चाह रही हैं। जिससे कि गांव का विकास हो।

श्यामानंद सिंह भागलपुर संवाददाता

Share This Article