बिहार पंचायत चुनाव का पांचवा चरण, भागलपुर में भी 139 मतदान केन्द्रों पर चल रहा मतदान, जिलाधिकारी खुद कर रहे मॉनिटरिंग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर :  बिहार पंचायत चुनाव के पांचवें चरण के लिए बिहपुर प्रखंड एवं नारायणपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मतदान कार्य चल रहा है। नारायणपुर प्रखंड में 11 पंचायतों के लिए 139 मतदान केंद्र बनाए गये हैं। बिहपुर प्रखंड के 13 पंचायतों के लिए 174 मतदान केंद्र बनाए गए है। वोटिंग शांतिपूर्ण और निष्पक्ष हो इसके लिये जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने नारायणपुर एवं बिह्पुर प्रखंड में हो रही वोटिंग का जायजा भी लिया।

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दोनों जगहों पर बढ़िया से वोटिंग चल रही है , जैसे कि पहले चरणों में हमलोगों ने करवाए हैं वोटिंग सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि बिहपुर और नारायणपुर में शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग चल रहा है। मतदान संपन्न होने के बाद सबौर में इवीएम बक्सा जमा किया जायेगा। जब उनसे मतदान केंद्र पर प्रत्याशी की छोटे बड़े बैनर लगाए जाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। कहीं भी नियमों की अनदेखी की जायेगी तो कार्रवाई होगी। जिलाधिकारी के साथ नवगछिया एसडीपीओ , नवगछिया एसडीओ , सीओ समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article