NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद सदर प्रखंड के फेसर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत राशन लाने के लिए थैला देने का अभियान औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह के द्वारा किया गया। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना के माध्यम से देश के सभी गरीबों के घरों में अन पहुंचाने का ऐतिहासिक कार्य किया है।गरीबों को कंही दिक्कत ना हो इसीलिए नवंबर तक इस योजना को चलाया जाएगा।प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह से लाखों भारतीयों की आकांक्षाओं का स्वाभाविक रूप से समझा है यह उसी का परिणाम है कि इस देश के लोगों ने उन पर इतना अधिक विश्वास और भरोसा जताया है। उनका जनादेश उम्मीदों से परिपूर्ण है। भारत के शहरी क्षेत्रों के कायाकल्प और आधुनिकीकरण जिसकी उपेक्षा वर्ष 2014 से पहले की जाती थी और उनकी प्रतिबद्धता को ध्यान में रखकर महत्वाकांक्षी और युवा भारत उनका व्यापक समर्थन बड़े उत्साह से करता है। प्रधानमंत्री की सोच को सर्वोदय और आत्मनिर्भरता जैसी सिद्धांतों से प्रेरणा मिली है।
सांसद के द्वारा औरंगाबाद एवं गया जिले के सभी पंचायतों को मिलाकर 1 लाख झोले का वितरण किया जाएगा।नरेन्द्र मोदी गरीब के बेटा है एयर उन्होंने गरीबी को देखा है इसलिए मोदी गरीबो के दर्द को समझते है।फेसर रेलवे स्टेशन पर जो भी समस्या है मैं उसको जल्द निराकरण करने का प्रयास करूँगा और मैं स्टेशन के विकास एवं ट्रेन ठहराव से सम्बंधित सभी बातों को डीआरएम को अवगत कराया हुँ।इस कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी इंदल यादव,और संचालन फेसर पंचायत के सरपंच रामजन्म यादव किया।इस मौके पर जिला महामंत्री मुकेश सिंह,भाजपा नेता रविन्द्र शर्मा,विनय शर्मा,जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चंदन सिंह,जिला कार्य समिति सदस्य धीरज गुप्ता,वार्ड सदस्य छोटू कुमार,शम्भू कटारे,नारद यादव,डीलर रामध्यान यादव,संतोष सिंह,पूर्व मुखिया अजय पासवान,जगदीश भुइँया,बब्लू चौरसिया,समाजसेवी उपेन्द्र सिंह,रवि कुमार,एवं सैंकड़ो ग्रामीण लोग मौजूद रहे।