NEWSPR डेस्क। पटना में आज कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार ने कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास पर लालू यादव द्वारा दिए गए बयान पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि यह दलितों का अपमान है। उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर आगमन के बाद कहा कि लालू यादव जैसे बिहार के बड़े नेता द्वारा ऐसी टिप्पणी अक्षम्य है। उनके द्वारा दिया गया बयान सीधे सीधे एससी एसटी एक्ट की अवहेलना है।
बावजूद इसके हमारे कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास ने बड़ा दिल दिखाते हुए उन्हें माफ कर दिया लेकिन मैं खुद बिहार की बेटी हूं भोजपुर की निवासी रही हूं लेकिन इस तरह के शब्दों को सामान्य भाषा में भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकसभा की पूर्व स्पीकर मीरा कुमार ने कहा कि लालू यादव को यह नहीं भूलना चाहिए कि कांग्रेस ने उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया और सत्ता में भागीदारी देकर उन्हें राजनीतिक मजबूती प्रदान की है।
एयरपोर्ट पर उनकी आगवानी करने बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, ब्रजेश कुमार मनन, प्रवक्ता जया मिश्र, उमेश राम, अखिलेन्द्र सिंह, स्नेहाशीष वर्धन पांडेय, शक्ति तिवारी सहित दर्जनों कांग्रेस नेता उपस्थित रहें।